सुल्तानपुर में सिपाही की पत्नी ने एसपी ऑफिस में की सुसाइड की कोशिश, अफेयर से थी परेशान
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में 25 अगस्त 2025 को बल्दीराय थाने की वल्लीपुर चौकी पर तैनात सिपाही अभिषेक यादव की पत्नी वर्षा यादव ने एसपी ऑफिस परिसर में आत्महत्या का प्रयास किया। वर्षा अपनी 6 महीने की बेटी के साथ दोपहर करीब 1 बजे एसपी ऑफिस के सामने पहुंची और सड़क पर धरने पर बैठ गई। वह […]
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में 25 अगस्त 2025 को बल्दीराय थाने की वल्लीपुर चौकी पर तैनात सिपाही अभिषेक यादव की पत्नी वर्षा यादव ने एसपी ऑफिस परिसर में आत्महत्या का प्रयास किया। वर्षा अपनी 6 महीने की बेटी के साथ दोपहर करीब 1 बजे एसपी ऑफिस के सामने पहुंची और सड़क पर धरने पर बैठ गई। वह रोते हुए अपने पति के कथित अफेयर और ससुराल वालों के उत्पीड़न के खिलाफ न्याय की गुहार लगाने लगी। भीड़ जमा होने पर महिला पुलिसकर्मियों ने उसे ऑफिस परिसर में ले जाया, जहां उसने अपनी बेटी को जमीन पर लिटाकर पेड़ पर दुपट्टा डालकर फंदा लगाने की कोशिश की।
जब पेड़ से फंदा नहीं लग पाया, तो वर्षा एक बाइक पर चढ़कर फंदा डालने लगी। महिला पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़कर शांत कराया। यह हाई-वोल्टेज ड्रामा करीब 25 मिनट तक चला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस दौरान मासूम बेटी जमीन पर पड़ी रही, और कुछ लोग वीडियो बनाते रहे।
वर्षा का बयान
वर्षा ने बताया कि उनकी शादी अभिषेक यादव से दो साल पहले हुई थी, और 6 महीने पहले उनकी बेटी का जन्म हुआ। अभिषेक का संध्या तिवारी नामक महिला के साथ अवैध संबंध है, जिसके चलते वह अपनी सैलरी उस पर खर्च करता है और वर्षा व उनकी बेटी के भरण-पोषण के लिए कोई खर्च नहीं देता। वर्षा ने आरोप लगाया कि संध्या और उसके भाई ने उसे धमकी दी कि अगर उसने अभिषेक को नहीं छोड़ा तो उसे मरवा देंगे। अभिषेक भी उसे तलाक लेने और दूसरों से बात करने के लिए कहता है।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
वर्षा ने थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों तक कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हताश होकर उसने एसपी ऑफिस में यह कदम उठाया। उसने कहा, “अगर मुझे यहां न्याय नहीं मिलेगा, तो मैं यहीं फांसी लगाकर जान दे दूंगी।”
दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, न्यूनतम 1 से अधिकतम 4 रुपये तक की बढ़ोतरी
पुलिस की कार्रवाई
महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हंसमती ने बताया कि वर्षा की काउंसलिंग की जा रही है। सिपाही अभिषेक यादव को थाने बुलाया गया है, और मामले को सुलझाने के लिए समझौता कराने की कोशिश की जा रही है। वर्षा ने एसपी से पति के खिलाफ कार्रवाई और उसकी सैलरी का आधा हिस्सा अपनी व बेटी की परवरिश के लिए दिलाने की मांग की है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !