PM सूर्य घर योजना पर रील बनाओ, सरकार से जीत सकते हैं 2000 रुपये का इनाम
नई दिल्ली। अगर आप भी सोशल मीडिया पर रील बनाने में रुचि रखते हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि सरकार एक रील मेकिंग कॉन्टेस्ट चला रही है, जिसमें पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर रील बनाने पर इनाम दिया जा रहा है। दरअसल,पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जागरूकता फैलाने […]
नई दिल्ली। अगर आप भी सोशल मीडिया पर रील बनाने में रुचि रखते हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि सरकार एक रील मेकिंग कॉन्टेस्ट चला रही है, जिसमें पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर रील बनाने पर इनाम दिया जा रहा है। दरअसल,पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सरकार की ओर से यह कॉन्टेस्ट जारी किया गया है।
इसमें शीर्ष 20 रील को सरकार की ओर से 2,000-2,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस योजना से जुड़ी रील आप 13 सितंबर, 2025 तक माईगाव पोर्टल के जरिए जमा कर सकते हैं। माईगाव पोर्ट्ल पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह कॉन्टेस्ट देश के सभी नागरिकों के लिए खुला हुआ है। रील 90 सेकंड से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए।
यह हिंदी, अंग्रेजी या देश में ज्यादा उपयोग होने वाली किसी भी भाषा में हो सकती है। प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक ही रील बना सकता है। रील इंस्टाग्राम पर हैशटैग माईसोलररील के साथ अपलोड होनी चाहिए और प्रोफाइल पब्लिक होनी चाहिए। इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेटेड एडिटिंग टूल्स के साथ बनाई गई रील में स्पष्ट डिस्क्लोजर होना चाहिए। शीर्ष रील को सरकार द्वारा क्रेडिट के साथ शेयर भी किया जा सकता है।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी सरकारी पहलें रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के विकास को गति देने में सहायक रही हैं। इससे लोगों को बचत करने में भी मदद मिल रही है। 2030 तक 500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को प्राप्त करने में यह योजना काफी सहायक होगी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 फरवरी, 2024 को लॉन्च किया गया था। इसके तहत घरों में रूफटॉप सोलर लगाने पर सरकार सब्सिडी देती है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !