कानपुर में 50 हजार के इनामी व बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अधिवक्ता अरिदमन सिंह नेपाल से गिरफ्तार
कानपुर। कानपुर में चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी और बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अधिवक्ता अरिदमन सिंह को पुलिस ने सोमवार सुबह नेपाल से गिरफ्तार कर लिया। अरिदमन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसे कानपुर लाया जा रहा है, जहां कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस रिमांड पर […]
कानपुर। कानपुर में चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी और बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अधिवक्ता अरिदमन सिंह को पुलिस ने सोमवार सुबह नेपाल से गिरफ्तार कर लिया। अरिदमन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसे कानपुर लाया जा रहा है, जहां कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
अरिदमन सिंह का नाम कई गंभीर मामलों में सामने आ चुका है। बर्रा छह, हरी मस्जिद के पास रहने वाले कासिम रजा ने अरिदमन सिंह और उसके ससुर रामप्रताप सिंह समेत 14 लोगों पर आवास विकास की जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने का आरोप लगाते हुए नौबस्ता थाने में 16 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में श्यामनगर निवासी अरिदमन सिंह, बूढ़पुर मछरिया निवासी रामप्रताप सिंह, उनके बेटे राहुल सिंह, किदवई नगर के नारायण भदौरिया, दीपक जादौन, कुली बाजार के श्रोत गुप्ता, नवाबगंज निवासी अनूप शुक्ला और दीनू उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
इसके अलावा नवीन मार्केट के एक जूता व्यापारी ने भी अरिदमन सिंह, दीपक जादौन, गोपाल सिंह, नारायण भदौरिया, अनूप शुक्ला और विकास ठाकुर उर्फ विक्की ठाकुर के खिलाफ रंगदारी मांगने, डकैती और मारपीट की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
अरिदमन ने खुद को निर्दोष बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि पिंटू सेंगर हत्याकांड में पहले ही पांच अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और मुकदमे की सुनवाई भी चल रही है, ऐसे में उसे बिना कारण घसीटा जा रहा है। हाईकोर्ट ने 4 अगस्त तक उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी, लेकिन कोर्ट में आत्मसमर्पण न करने पर विवेचक की अर्जी पर सीजेएम कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, न्यूनतम 1 से अधिकतम 4 रुपये तक की बढ़ोतरी
पुलिस ने लगातार निगरानी और मुखबिरों की सूचना के आधार पर अरिदमन की लोकेशन नेपाल में ट्रेस की और अंततः सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !