वाराणसी में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर के जर्जर कमरे ढहाए गए, होगा पुनर्निर्माण

वाराणसी। वाराणसी में लेबर कालोनी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बने जर्जर कमरों को महंत सियाराम महाराज की अनुमति से मजदूरों ने ढहा दिया। इससे पहले कमरों में रहने वाले लोगों और उनके समानों को हटवाया गया। ये लोग काफी समय से मंदिर परिसर के कमरों में रहते थे। अखिलेश यादव का BJP पर […]
वाराणसी। वाराणसी में लेबर कालोनी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बने जर्जर कमरों को महंत सियाराम महाराज की अनुमति से मजदूरों ने ढहा दिया। इससे पहले कमरों में रहने वाले लोगों और उनके समानों को हटवाया गया। ये लोग काफी समय से मंदिर परिसर के कमरों में रहते थे।
मंदिर परिसर के कमरों की जर्जर स्थिति के कारण आएदिन किसी दुर्घटना के खतरे को देखते हुए महंत सियाराम ने यह निर्णय लिया।
मुजफ्फरनगर में सट्टा कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई, ओयो होटल समेत 6.30 करोड़ की संपत्ति कुर्क
महंत सियाराम के अनुसार मंदिर के बायी छोर पर बने कमरों को गिरवाया गया है। पूरा गिर जाने के बाद नए शिरे से परिसर का निर्माण होगा। इस दौरान मंदिर के भीतर वास्तविक स्वरूप में कोई बदलाव नहीं होगा। मंदिर के मुख्य द्वार के बाएं ओर सिद्धेश्वर महादेव विराजमान है। सामने संकट मोचन हनुमान जी और दाएं ओर गौ स्थल है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !