सहारनपुर में पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सहारनपुर। जनपद की कोतवाली मंडी पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नोमान उर्फ मन्नी और नौशाद, निवासी कसैनी के रूप में हुई है। मुजफ्फरनगर परिक्रमा-2, गड्ढों और गंदे पानी से परेशान है परिक्रमा मार्ग के व्यापारी व राहगीर […]
सहारनपुर। जनपद की कोतवाली मंडी पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नोमान उर्फ मन्नी और नौशाद, निवासी कसैनी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने 68 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी और लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने खाता खेड़ी रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 12,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, न्यूनतम 1 से अधिकतम 4 रुपये तक की बढ़ोतरी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब धोखाधड़ी में शामिल रकम की पूरी रिकवरी और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !