मेरठ में छात्र पर फायरिंग के आरोपी बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली, छह घंटे में दोनों आरोपी गिरफ्तार
4.png)
मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट छात्र फैसल पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को मेरठ पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी जुनैद चौहान को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल अवस्था में पकड़ा गया, जबकि उसका साथी साजिद चौहान भी मौके से दबोच लिया गया। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस, और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना जानी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की और पीड़ित के भाई साकिब की तहरीर पर मु0अ0सं0 434/25 धारा 109(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामला संवेदनशील होने के चलते एसएसपी के निर्देश पर थाना जानी व थाना सरूरपुर की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भोला रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास घेराबंदी की। सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार दोनों आरोपी जब मौके पर पहुंचे, तो पुलिस को देखकर भागने लगे। बाइक तेज़ी में फिसल गई, और दोनों गिर पड़े। खुद को घिरता देख उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जुनैद के पैर में गोली लग गई, जबकि साजिद को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है।