मेरठ। थाना किठौर पुलिस टीम द्वारा तीन वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं। उसके कब्जे से दो अवैध तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है। एसएसपी मेरठ के आदेशानुसार जनपद में वारंटियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं सीओ किठौर के निकट पर्यवेक्षण में थाना किठौर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वारंटी इमरान पुत्र मुन्शी निवासी ग्राम कायस्थबड्डा थाना किठौर मेरठ, सम्बन्धित वाद सं0 3437/20, मु0अ0सं0 479/18 धारा 379 भादवि चालानी थाना भावनपुर को गढ रोड से खन्द्रावली को जाने वाला रास्ता के निकट सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।
जिसके सम्बन्ध में थाना किठौर पर मु0अ0सं0 419/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। वारंटी जहीर पुत्र सगीर निवासी ग्राम जडौदा थाना किठौर मेरठ, वाद सं0 4100312/2006, मु0अ0सं0 81/2004 धारा 3/8 गौवध अधिनियम चालानी थाना किठौर को महलवाला रोड पर स्थित खारिज के पुल से शाहजहांपुर नहर की ओर को जाने वाले रजवाहे पटरी गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 अदद तमन्चा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना किठौर पर मु0अ0स0 420/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा वारंटी खालिद पुत्र गनी निवासी ग्राम कायस्थ बडढा थाना किठौर मेरठ संबंधित केस नं0- 4100573/2005 मु0अ0सं0 449/2001 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम, को उसके घर से गिरफ्तार किया है।