गाज़ियाबाद में यूपी-पीईटी परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न, अभ्यर्थियों ने कहा- पेपर आसान रहा

गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2025) शनिवार को गाज़ियाबाद के 51 परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है—सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक।
इस बार गाज़ियाबाद में 6 और 7 सितंबर को आयोजित PET परीक्षा में कुल 1,08,000 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केंद्रों के आवंटन को लेकर कुछ छात्रों ने नाराजगी जताई, क्योंकि कई अभ्यर्थियों के सेंटर उनके घर से 200 से 300 किलोमीटर दूर थे, जिससे उन्हें एक दिन पहले ही गाज़ियाबाद पहुंचना पड़ा।
परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह 9:30 बजे के बाद केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए और देर से पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई।
पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद कई छात्रों ने बताया कि परीक्षा का माहौल पूरी तरह नकलविहीन और शांतिपूर्ण रहा। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती के चलते चीटिंग की कोई संभावना नहीं रही।
अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर सामान्य स्तर का था। कुछ प्रश्न कठिन जरूर थे, लेकिन समग्र रूप से पेपर मध्यम कठिनाई स्तर का रहा। अधिकांश छात्रों ने कहा कि उनका पेपर अच्छा हुआ है और वे संतुष्ट हैं।