मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश से बिगड़े हालात, नदियां उफान पर, कई जिलों में अलर्ट

On

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून का असर लगातार गहराता जा रहा है। शुक्रवार से शुरू हुआ तेज बारिश का सिलसिला शनिवार को भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ झाबुआ, धार, शाजापुर, राजगढ़, गुना, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर-मालवा और श्योपुर जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में तीन-तीन वेदर सिस्टम एक साथ सक्रिय हैं, जिनमें एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र और मानसून ट्रफ शामिल है। इसी कारण से लगातार तेज बारिश हो रही है और कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अगले 48 घंटे तक यही स्थिति बनी रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि एक से पांच सितम्‍बर तक दीर्घावधि औसत से 25% अधिक, पूर्वी मध्य प्रदेश मे औसत से 22% अधिक, पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 28% अधिक वर्षा हो चुकी है।



राज्य के पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में शुक्रवार से ही जोरदार बारिश का दौर जारी है। मालवा-निमाड़ अंचल में कई जगह झमाझम पानी गिरा। उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया। रतलाम में सड़कों पर दो-दो फीट पानी बहने लगा। उज्जैन में कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और धार में स्कूलों और आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इंदौर में जिला प्रशासन ने शनिवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

बारिश के आंकड़ों की बात करें तो शुक्रवार को उज्जैन में सवा दो इंच, इंदौर में डेढ़ इंच और शिवपुरी में एक इंच पानी दर्ज किया गया। इसके अलावा भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, सिवनी, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, बड़वानी, श्योपुर, विदिशा और मुरैना में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। तेज बारिश के कारण नदियां-नाले उफान पर आ गए हैं और हादसों की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। राजगढ़ जिले के सारंगपुर में कालीसिंध नदी के पुल से एक कार बह गई, जिसमें स्थानीय भाजपा नेता का बेटा सवार था।

उज्जैन जिले के नंदयासी गांव में भी पुल पार करते समय कार बागेड़ी नदी में बह गई, हालांकि ग्रामीणों ने चालक को सुरक्षित बचा लिया। श्योपुर जिले में कूनो नदी उफान पर है। इसी कारण दिमरछा गांव की एक गर्भवती महिला को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नाव से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उधर, नीमच जिले के रतनगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बोलेरो गाड़ी नदी के तेज बहाव में फंस गई। गाड़ी कुछ दूरी तक बहते हुए एक पेड़ से टकराकर रुक गई और मौके पर मौजूद लोगों ने डॉक्टरों व ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया।

इटारसी में सुखतवा नदी में नहाने गए दादा-पोते की डूबने से मौत हो गई, जिनके शव अगले दिन बरामद हुए। धार जिले के मुलथान गांव में चार मकान गिर गए, जबकि मनावर और केसूर क्षेत्र में भी दीवारें और बाजार जलमग्न हो गए। खरगोन जिले के महेश्वर में नर्मदा नदी का जलस्तर सामान्य से चार मीटर ऊपर दर्ज किया गया है।

नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों में खास सतर्कता बरती जा रही है। मंडलेश्वर और महेश्वर में अलर्ट जारी है और निचले इलाकों में मुनादी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध के गेट खोल दिए गए हैं। ओंकारेश्वर से करीब 10 हजार क्यूमैक्स पानी छोड़े जाने से नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। देवास में दो घंटे में 70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया। रतलाम जिले में अब तक औसत 1128 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि देवास जिले में 726.5 मिमी वर्षा हो चुकी है।

श्योपुर जिले में चंबल और कूनो नदी का संगम होने से स्थिति और विकट हो गई है। वीरपुर तहसील का दीमरछा गांव पूरी तरह पानी से घिर गया। यहां से गर्भवती महिला समेत 16 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। भिंड में चंबल और क्वारी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। शिवपुरी जिले के मड़ीखेड़ा डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण दतिया जिले में सिंध नदी उफान पर है और पानी पुल तक पहुंच गया है।

लगातार तेज बारिश के कारण कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कें और बाजार जलमग्न हैं, कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है और प्रशासन को लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले दो दिन तक बारिश का यही सिलसिला जारी रहेगा। राज्य सरकार ने सभी प्रभावित जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट पर रहने, राहत और बचाव कार्य के लिए टीमों को तैनात रखने और निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए हैं।





 

 

और पढ़ें मायावती ने 'ट्रम्प टैरिफ' से उभरी चुनौतियों पर जताई चिंता, कहा- भाजपा को नीति में सुधार की जरूरत

लेखक के बारे में

नवीनतम

यूपी में बनेगा एक और एक्सप्रेस वे,शामली से होगा शुरू,20 जिलों में होगा भूमि अधिग्रहण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विस्तार जारी है। अब यूपी को एक और नया एक्सप्रेसवे मिलने जा...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  मुख्य समाचार  शामली  लखनऊ 
यूपी में बनेगा एक और एक्सप्रेस वे,शामली से होगा शुरू,20 जिलों में होगा भूमि अधिग्रहण

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: चेक बाउंस मामले में एफआईआर नहीं होगी दर्ज, मजिस्ट्रेट ही करेंगे सुनवाई

प्रयागराज । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि परक्राम्य विलेख अधिनियम की धारा 138 के तहत एफआईआर दर्ज नहीं...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  प्रयागराज 
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: चेक बाउंस मामले में एफआईआर नहीं होगी दर्ज, मजिस्ट्रेट ही करेंगे सुनवाई

मुजफ्फरनगर-बिजनौर मार्ग पर गंगा बैराज पुल फिर हुआ चालू, यातायात शुरू

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर-बिजनौर मार्ग पर स्थित गंगा बैराज पुल को एक महीने के लंबे इंतजार के बाद आमजन के लिए फिर...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  मुज़फ़्फ़रनगर  बिजनौर 
मुजफ्फरनगर-बिजनौर मार्ग पर गंगा बैराज पुल फिर हुआ चालू, यातायात शुरू

मुजफ्फरनगर की बेटी आरती धीमान को मिला राष्ट्रपति गाइड पुरस्कार, नाम रोशन कर देश में बनाई पहचान!

         मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की छात्रा और विश्वकर्मा समाज की बेटी धीमान को दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति गाइड पुरस्कार प्रमाण...
मुज़फ़्फ़रनगर 
मुजफ्फरनगर की बेटी आरती धीमान को मिला राष्ट्रपति गाइड पुरस्कार, नाम रोशन कर देश में बनाई पहचान!

मुज़फ्फरनगर में प्रशासनिक फेरबदल, एसडीएम निकिता शर्मा को मिली मुख्यालय की जिम्मेदारी

मुज़फ्फरनगर। जिले में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने दो उप जिलाधिकारियों (एसडीएम) का स्थानांतरण...
Breaking News  मुज़फ़्फ़रनगर 
मुज़फ्फरनगर में प्रशासनिक फेरबदल, एसडीएम निकिता शर्मा को मिली मुख्यालय की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश

रालोद के सांसद और विधायक करेंगे पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद, चन्दन चौहान ने जयंत चौधरी को सौंपा चेक

मुजफ्फरनगर। पंजाब और अन्य राज्यों में बाढ़ से उत्पन्न संकट के बीच, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने प्रभावित परिवारों की सहायता...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  मुज़फ़्फ़रनगर  बिजनौर 
रालोद के सांसद और विधायक करेंगे पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद, चन्दन चौहान ने जयंत चौधरी को सौंपा चेक

BJP सांसद की बहन से ससुराल में बर्बरता, ससुर-देवर ने बीच सड़क पर पीटा, नहाते समय वीडियो भी बनाया

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। फर्रुखाबाद से भारतीय...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  मुख्य समाचार  लखनऊ 
BJP सांसद की बहन से ससुराल में बर्बरता, ससुर-देवर ने बीच सड़क पर पीटा, नहाते समय वीडियो भी बनाया

रामगंगा का जलस्तर खतरनाक स्तर पर, मुरादाबाद के दर्जनभर गांवों में बाढ़ का खतरा, कटान से टूटा संपर्क मार्ग

Moradabad Flood: मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही भारी...
उत्तर प्रदेश  मुरादाबाद 
रामगंगा का जलस्तर खतरनाक स्तर पर, मुरादाबाद के दर्जनभर गांवों में बाढ़ का खतरा, कटान से टूटा संपर्क मार्ग

मेरठ में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन शातिर गिरफ्तार

मेरठ। थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैंं। जिनके...
उत्तर प्रदेश  मेरठ 
मेरठ में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन शातिर गिरफ्तार