मेरठ के बक्सर गांव में साम्प्रदायिक तनाव, एसएसपी ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बक्सर गांव में रविवार देर शाम दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा भारी पुलिस बल के साथ […]
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बक्सर गांव में रविवार देर शाम दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और फ्लैग मार्च किया।
विवाद की शुरुआत तेज रफ्तार वाहन से
स्थानीय जानकारी के अनुसार, बक्सर गांव निवासी सारिक अपनी महिंद्रा पिकअप को तेज गति से चला रहा था। इसका विरोध गांव के ही बेगराज ने किया। देखते ही देखते यह बहस विवाद में बदल गई और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट में धारदार हथियारों का भी प्रयोग किया गया।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा एक- रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी, जाने क्या है जनता की राय !
दोनों पक्षों के कई लोग घायल
इस झड़प में एक पक्ष से ललिन, सौरभ, आदेश और गौरव घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से फारूख, इकराम और अनस को चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और हालात को संभालने का प्रयास किया।
वायरल वीडियो से भड़का तनाव, गिरफ्तारी के आदेश
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे गांव में तनाव और बढ़ गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से बातचीत की और गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उपद्रव में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और रातभर चली दबिश के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस प्रशासन ने गांववासियों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !