मेरठ में गणेश विसर्जन शोभायात्रा में युवक की चाकू मारकर हत्या, DJ के शोर में दब गई चीखें

मेरठ। मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गणेश प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान भीड़ में बॉबी गौतम नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि DJ की ऊंची आवाज़ के बीच बॉबी की चीख पुकार दब गई और किसी को समय रहते घटना का अहसास तक नहीं हुआ।
पुलिस के अनुसार, इस हत्या के पीछे पुराना विवाद वजह बना। कुछ दिन पहले दोनों पक्षों के बीच एक जिम में झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश में मौके पर आरोपी शेखर और अभिषेक ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
धार्मिक शोभायात्रा के बीच हुई इस वारदात ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर भीड़ और शोरगुल के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर इतना बड़ा चूक कैसे हो गया।