बागपत में पुलिस वालो का भी हो रहा है टेस्ट, विवेचनाओं और साइबर क्राइम पर पूछे गए प्रश्न

बागपत। बागपत से… जहां थानों पर तैनात इंस्पेक्टर और दारोगा इन दिनों टेस्ट दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठाया है।
जानकारी के मुताबिक, टेस्ट में विवेचनाओं और साइबर क्राइम से जुड़े कई अहम सवाल पूछे जा रहे हैं। इसके साथ ही नए कानून की धाराओं और अन्य नियमों को भी इसमें शामिल किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के परीक्षण से न केवल विवेचना में तेजी आएगी, बल्कि अपराध पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी।
यह पूरा टेस्ट बागपत पुलिस लाइन स्थित नटराज हॉल में आयोजित किया जा रहा है। थानों में तैनात अधिकारी गंभीरता से टेस्ट में शामिल होकर अपनी जानकारी को परख रहे हैं। अब देखना होगा कितने पुलिस वाले इस टेस्ट में पास होते है।
दोस्तों, यह पहल पुलिस व्यवस्था को और अधिक सक्षम व जवाबदेह बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।