देवबंद में बारिश से कच्चे मकान की छत गिरी, मलबे में दबने से परिवार के पांच लोग घायल

देवबंद (सहारनपुर)। लगातार हो रही बारिश के चलते सहारनपुर जनपद के देवबंद क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। कुरलकी गांव में स्थित एक कच्चे मकान की छत देर रात भरभराकर गिर गई, जिससे उसमें सो रहे परिवार के कई सदस्य मलबे के नीचे दबकर घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत गिरने की आवाज और बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे में मकान का अधिकतर घरेलू सामान भी नष्ट हो गया है।
ग्राम प्रधान राजवीर ने बताया कि मुकुट समेत गांव के सात अन्य परिवारों के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनवाने के लिए कुछ माह पूर्व प्रस्ताव भेजा गया था। जैसे ही सरकार से स्वीकृति व धनराशि प्राप्त होगी, इन सभी परिवारों के मकान बनवाए जाएंगे।
यह हादसा प्रशासन और सरकार के लिए एक चेतावनी है कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई परिवार जर्जर कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। समय रहते ध्यान न दिया गया, तो ऐसे हादसे भविष्य में भी जानलेवा साबित हो सकते हैं।