मुज़फ्फरनगर में पड़ोस की नवविवाहिता के साथ फरार हुआ शादीशुदा युवक, पत्नी ने लगाई पति की बरामदगी की गुहार

मुज़फ्फरनगर। शहर के नियाज़ीपुरा क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित युवक पड़ोस की नवविवाहिता के साथ फरार हो गया। दोनों की शादी को कुछ ही महीने हुए थे। पति की अचानक गायब होने से परेशान पत्नी ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पति की बरामदगी की मांग की है।
गुलिस्ता का कहना है कि घटना को दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने पति की जल्द बरामदगी की मांग की और कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वह धरने पर बैठने को मजबूर होंगी।
गौरतलब है कि परवेज और गुलिस्ता की शादी दो महीने पहले हुई थी, जबकि हिना की शादी चार महीने पहले हुई थी। दोनों शादीशुदा होने के बावजूद एक साथ फरार हो गए, जिससे दोनों परिवारों में तनाव का माहौल है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।