शामली में तांबा फैक्ट्री पर सहारनपुर जीएसटी टीम की दबिश, बंद दरवाजों के पीछे घंटों चली कार्रवाई

शामली। शामली जनपद के कैराना रोड स्थित एक तांबा फैक्ट्री में सहारनपुर मंडल से आई जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम तीन-चार वाहनों के काफिले के साथ फैक्ट्री पहुंची, जहां उनके आने की सूचना मिलते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री मालिक ने कर्मचारियों को तुरंत सभी दस्तावेज और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने […]
शामली। शामली जनपद के कैराना रोड स्थित एक तांबा फैक्ट्री में सहारनपुर मंडल से आई जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम तीन-चार वाहनों के काफिले के साथ फैक्ट्री पहुंची, जहां उनके आने की सूचना मिलते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री मालिक ने कर्मचारियों को तुरंत सभी दस्तावेज और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
“सहारनपुर में खौफनाक वारदात: प्रेमी ने प्रेमिका के पति को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट”
बताया जा रहा है कि जीएसटी अधिकारी फैक्ट्री के अंदर बंद दरवाजों के पीछे देर रात तक बैठे रहे और फैक्ट्री मालिक के ऑफिस में खानापूर्ति की कार्रवाई करते रहे। जब मीडिया ने अधिकारियों से कार्रवाई की जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने ऑन कैमरा कोई भी बयान देने से साफ इनकार कर दिया।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा एक- रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी, जाने क्या है जनता की राय !
ऑफ कैमरा कुछ अधिकारियों ने इसे “जनरल वेरीफिकेशन” बताया, लेकिन स्पष्ट जानकारी देने से सभी बचते नजर आए। इससे पहले भी, पिछले महीने यही टीम शामली की एक गैस एजेंसी में जांच के लिए पहुंची थी, जहां मीडिया के सवालों से बचते हुए अधिकारी कैमरों से दूर भागते नजर आए थे।
मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
जीएसटी विभाग की इस कार्यशैली को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसी कौन सी जांच की जा रही है जिसे लेकर पारदर्शिता नहीं बरती जा रही? जिला स्तरीय टीम की गैरहाज़िरी और मंडल स्तरीय टीम का गोपनीय रवैया इस पूरी कार्रवाई की निष्पक्षता पर भी प्रश्नचिह्न लगा रहा है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !