ग्रेटर नोएडा में ट्रीटेड वॉटर लाइन चालू, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, एक लाख का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल एवं सीवर विभाग ने कासना एसटीपी से एच्छर तक ट्रीटेड वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाल दिया है। करीब 12 किलोमीटर लंबी इस डिस्ट्रीब्यूशन लाइन चालू होने से आसपास के पार्कों और ग्रीन बेल्ट की सिंचाई तथा औद्योगिक उत्पादनों के लिए पानी की जरूरत एसटीपी के ट्रीटेड वॉटर से पूरी हो सकेगी। इसके अलावा आज प्राधिकरण द्वारा गठित क्यूआरटी टीम ने रोड किनारे कूड़ा डाल रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्तकर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा में भूजल बचाने के लिए सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर प्राधिकरण ने एक और परियोजना को मूर्त रूप दे दिया है। एसीईओ प्रेरणा सिंह की देखरेख में जल एवं सीवर विभाग ने कासना एसटीपी से एच्छर तक ट्रीटेड वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाल दिया है। करीब 12 किलोमीटर लंबी इस डिस्ट्रीब्यूशन लाइन चालू होने से आसपास के पार्कों और ग्रीन बेल्ट की सिंचाई तथा औद्योगिक उत्पादनों के लिए पानी की जरूरत एसटीपी के ट्रीटेड वॉटर से पूरी हो सकेगी। वरिष्ठ प्रबंधक जल राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक कासना से लेकर एच्छर तक पार्कों और ग्रीन बेल्ट की सिंचाई के लिए भूजल का इस्तेमाल करना पड़ रहा था। इस लाइन के चालू होने से सिंचाई की जरूरत पूरी हो जाएगी। इसी लाइन से पार्कों और ग्रीन बेल्ट में सिंचाई के लिए पानी का कनेक्शन कर दिया जाएगा। साथ ही आसपास (ईकोटेक-1 एक्सटेंशन) के उद्योगों को औद्योगिक उत्पादनों के लिए पानी की जरूरत भी इसी ट्रीटेड वाटर से आसानी से पूरी हो सकेगी। उद्योगों की डिमांड पर छोटी लाइन डालकर कनेक्शन कर दिया जाएगा। इससे भूजल की बचत होगी।
वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गठित क्यूआरटी टीम ने सेक्टर ज्यू वन के पास अवैध रूप से कूड़ा फेंकने पर दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया है। स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक आरके भारती ने बताया कि क्यूआरटी ने सेक्टर ज्यू वन के पास सर्विस रोड पर वेस्ट डालते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा। उसे जब्त करते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सेक्टर ज्यू वन के पास ही क्यूआरटी ने अवैध तरीके से रोड किनारे कूड़ा गिराते हुए एक और ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा गया तथा उसको भी जब्त कर लिया गया और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 3 सितंबर को भी क्यूआरटी ने दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया था और एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया था।
प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा है कि इधर-उधर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ग्रेटर नोएडावासियों से शहर को साफ सुथरा बनाने में सहयोग करने और इधर-उधर कूड़ा न फेंकने की अपील की है।