नोएडा में मोबाइल लूट और लैपटॉप चोरी की वारदातें, पुलिस जांच में जुटी

नोएडा। नोएडा में बाइक सावरा बदमाशों ने राह चल रहे एक युवक से सरे बाजार उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया है। यह घटना थाना फेस-2 क्षेत्र की है। इस मामले में युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा बदमाशों ने एक युवक का सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास से अज्ञात बदमाशों लैपटॉप चोरी कर लिया। इस घटना की जांच थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा की जा रही है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह मूल निवासी जनपद कुशीनगर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह फेस-2 में रहता हैं। पीड़ित के अनुसार रात के समय वह नगला सब्जी मंडी से अपने घर पैदल पर जा रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर आए 2 बदमाशों ने उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास से अज्ञात बदमाशों एक व्यक्ति का लैपटॉप चोरी कर लिया। थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि पंकज मस्त पुत्र राजू मस्त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह खोड़ा कॉलोनी में रहता हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास आया था। उसे किसी काम से दिल्ली जाना था। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उसका लैपटॉप चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।