ममता शर्मा समेत 9 के खिलाफ जानलेवा हमले में चार्जशीट दाखिल, कोर्ट से हुए समन, डॉ. मलय शर्मा की भूमिका की जांच जारी

मुजफ्फरनगर। खतौली के लाल दयाल पब्लिक स्कूल में उप प्रबंधक राजवीर सिंह वर्मा पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व प्रधानाचार्य ममता दत्त शर्मा समेत 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता अग्रवाल ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों के […]
मुजफ्फरनगर। खतौली के लाल दयाल पब्लिक स्कूल में उप प्रबंधक राजवीर सिंह वर्मा पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व प्रधानाचार्य ममता दत्त शर्मा समेत 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता अग्रवाल ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध 20 सितंबर के लिए समन जारी कर दिए हैं।
दरअसल, 19 मई को लाल दयाल पब्लिक स्कूल के उप प्रबंधक राजवीर सिंह वर्मा पर उस समय हमला किया गया था जब वे स्कूल परिसर स्थित मंदिर में पूजा कर रहे थे। इस मामले में तत्कालीन प्रधानाचार्य ममता दत्त शर्मा, उनके जीजा व मेरठ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मलय शर्मा समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था। प्रारंभिक रिपोर्ट में तीन अज्ञात आरोपी भी दर्ज हुए थे।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
तीन माह लंबी जांच के बाद पुलिस ने ममता दत्त शर्मा और उनके आठ साथियों को दोषी पाया और अदालत में चार्जशीट दाखिल की। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार, डॉ. मलय शर्मा व अन्य की भूमिका अभी भी जांच के दायरे में है।
शिकायतकर्ता राजवीर सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा को भेजी शिकायतों में स्पष्ट आरोप लगाया था कि डॉ. मलय शर्मा मेरठ के अपराधी तत्वों से जुड़े हुए हैं। उन पर और उनकी पत्नी मृदुला शर्मा पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और दोनों ही जमानत पर बाहर हैं। आरोप है कि यह लोग मिलकर लाल दयाल स्कूल पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे।
मुजफ्फरनगर के दो 40-40 हजार के इनामी बदमाश नोएडा में गिरफ्तार,16 साल से थे फरार
राजवीर सिंह ने जिलाधिकारी को भेजे अपने मृत्यु पूर्व बयान में खतौली सीओ रामाशीष यादव और कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा पर भी आरोप लगाया था कि वे आरोपियों को बचाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा था कि घटना से पहले ही वह बार-बार लिखित और मौखिक रूप से अधिकारियों को आगाह कर चुके थे कि उनकी जान को इन लोगों से गंभीर खतरा है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत ने किया महापंचायत का ऐलान
इतना ही नहीं, राजवीर सिंह ने यह भी आरोप लगाया था कि ममता दत्त शर्मा पूर्व में खतौली स्थित मेपल्स अकैडमी में प्रिंसिपल रही हैं, जहां उन्होंने स्कूल मालिक विपिन सिंगल और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। बाद में लाखों रुपये देकर विपिन सिंगल ने अपनी जान बचाई थी।
राजवीर सिंह का कहना था कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ वह कई महीनों से लगातार लिखित रूप से प्रशासन और पुलिस को अवगत करा रहे थे। बावजूद इसके, पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे न केवल उनकी जान को खतरा बना रहा, बल्कि जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली और इकबाल पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !