मेरठ में जनसेवा को समर्पित सिवालखास विधायक: सलाहपुर और पूठखास में 20 लाख की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ

मेरठ। सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। इसी क्रम में रविवार को विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने रोहटा ब्लॉक के गांव सलाहपुर और पूठखास में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से तैयार विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। “सहारनपुर में खौफनाक वारदात: प्रेमी ने प्रेमिका के पति को […]
मेरठ। सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। इसी क्रम में रविवार को विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने रोहटा ब्लॉक के गांव सलाहपुर और पूठखास में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से तैयार विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
सलाहपुर गांव में मुख्य सड़क तक जाने वाले इंटरलॉकिंग मार्ग, जिसे 10 लाख रुपये की विधायक निधि से निर्मित किया गया है, का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया गया। इसके अलावा गांव के एक अन्य मार्ग का भी उद्घाटन किया गया।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा एक- रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी, जाने क्या है जनता की राय !
इस अवसर पर विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में लोगों की स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराए जाएं। सड़कों, नालियों और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। जनता की सेवा ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता की भारी उपस्थिति देखने को मिली। स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत करते हुए विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अब्दुल कय्यूम, हाफिज नजर मोहम्मद, शहजाद पूठ, माजिद प्रधान और हसन खान समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !