मेरठ में मारपीट के आरोपी तीन बदमाश गिरफ्तार, एक पंच बरामद
मेरठ। थाना भावनपुर पुलिस ने एक गंभीर मारपीट की घटना में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पंच (लोहे का हथियार) भी बरामद किया है। “सहारनपुर में खौफनाक वारदात: प्रेमी ने प्रेमिका के पति को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट” […]
मेरठ। थाना भावनपुर पुलिस ने एक गंभीर मारपीट की घटना में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पंच (लोहे का हथियार) भी बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं वंश कुमार,लव कुमार,कुश कुमार तीनों आरोपी संजय के पुत्र हैं और ग्राम पचगांव पट्टी सावल, थाना भावनपुर के निवासी हैं।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा एक- रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी, जाने क्या है जनता की राय !
पीड़ित नानक पुत्र प्रहलाद, निवासी ग्राम पचगांव पट्टी सावल, ने थाने में शिकायत दी थी कि उसके बेटे अजय पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से अजय पर पंच से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव दतावली गेट के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त वंश कुमार के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पंच बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों को विधिक कार्यवाही के तहत न्यायालय में पेश कर दिया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !