बुढ़ाना में मोनू हत्याकांड की तेहरवीं पर उमड़ा जन सैलाब, नेताओं ने दिए सख्त संदेश
बुढ़ाना। कस्बे में हुए मोनू खटीक हत्याकांड के बाद रविवार को आयोजित तेहरवीं पर शोक सभा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मोनू को श्रद्धांजलि दी और भावुक माहौल के बीच वक्ताओं ने समाज को एकजुट होकर रहने की अपील की। ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए निक्की को जिंदा जलाया, पति और सास […]
बुढ़ाना। कस्बे में हुए मोनू खटीक हत्याकांड के बाद रविवार को आयोजित तेहरवीं पर शोक सभा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मोनू को श्रद्धांजलि दी और भावुक माहौल के बीच वक्ताओं ने समाज को एकजुट होकर रहने की अपील की।
राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “मोनू के हत्यारों का ऐसा हश्र होगा कि उनकी सात पीढ़ियां याद रखेंगी।” उन्होंने कहा कि पांच आरोपियों पर कार्रवाई हो चुकी है और एफआईआर में दर्ज किसी भी आरोपी को कोई नहीं बचा पाएगा।
सहारनपुर में इमरान मसूद हाउस अरेस्ट, निकालना चाहते थे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ बाईक रैली
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस घटना को सुनियोजित षड्यंत्र और सनातन संस्कृति पर हमला बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि भीड़ में मौजूद लोगों में से किसी ने मोनू को बचाने की कोशिश क्यों नहीं की। अग्रवाल ने पीड़ित परिवार के लिए सरकार की ओर से आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। साथ ही कहा कि “अगर यह घटना दूसरे वर्ग के साथ होती तो इसे मोब लिंचिंग बताकर बड़ा हंगामा खड़ा किया जाता।”
मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती रैली का तीसरा दिन, 896 युवाओं ने दिखाया जोश
विधायक उमेश मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद मुख्य आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उन पर एससी-एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिंदू रक्षा दल उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि योगी सरकार की ताकत से ही इस मामले में न्याय संभव हुआ है। यदि दूसरी सरकार होती तो ऐसी कठोर कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि “मोनू को दूसरी कौम ने हमसे छीना है, लेकिन वह यादों में हमेशा जीवित रहेगा।”
ग्रेटर नोएडा का निक्की हत्याकांड : महिला आयोग ने लिया संज्ञान, यूपी पुलिस से 3 दिन में रिपोर्ट मांगी
सभा में केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, जितेंद्र त्यागी, नितिन मलिक, विनीत कात्यायन, रामनाथ सिंह, वीरपाल निर्वाल, सुधीर खटीक, यशपाल पंवार समेत कई प्रमुख लोगों ने अपनी बात रखी। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और नितिन मलिक ने परिवार को 50-50 हजार रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !