सितंबर में बोई जाने वाली यह किस्म देती है प्रति हेक्टेयर 27 क्विंटल तक उत्पादन
किसान भाई अगर सितंबर महीने में सरसों की खेती करने की सोच रहे हैं तो उनके लिए सरसों की आरएच-725 किस्म एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। सितंबर माह में बारानी क्षेत्रों में अगेती सरसों की बुवाई करना काफी लाभदायक होता है क्योंकि इस समय खेतों में नमी अधिक रहती है और फसल को […]
किसान भाई अगर सितंबर महीने में सरसों की खेती करने की सोच रहे हैं तो उनके लिए सरसों की आरएच-725 किस्म एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। सितंबर माह में बारानी क्षेत्रों में अगेती सरसों की बुवाई करना काफी लाभदायक होता है क्योंकि इस समय खेतों में नमी अधिक रहती है और फसल को शुरुआती विकास के लिए उचित वातावरण मिल जाता है। इससे किसानों को अधिक उत्पादन प्राप्त होने की संभावना रहती है।
तेल की मात्रा की बात करें तो इस किस्म में लगभग 40% तक तेल निकलता है, जो इसे और भी मूल्यवान बनाता है। अन्य किस्मों की तुलना में आरएच-725 वैरायटी से अधिक उपज और अच्छी गुणवत्ता का उत्पादन मिलता है। यही वजह है कि किसानों के बीच यह किस्म काफी लोकप्रिय होती जा रही है।
किसान भाई अगर इस किस्म को अपनाना चाहते हैं तो आसानी से इसके बीज प्राप्त कर सकते हैं। बाजार में इसकी उपलब्धता है और साथ ही इसे विभिन्न कृषि बीज केंद्रों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है। इस किस्म की सरसों की खेती करके किसान भाई कम लागत में अधिक उत्पादन पाकर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !