शहजाद पूनावाला बोले – भ्रष्टाचारियों को अब नहीं मिलेगा राजनीतिक संरक्षण
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने संसद में 130वां संविधान संशोधन विधेयक पेश किया है। इसे राजनीति में भ्रष्टाचार और अपराधीकरण के खिलाफ एक मजबूत औज़ार बताया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: पति के […]
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने संसद में 130वां संविधान संशोधन विधेयक पेश किया है। इसे राजनीति में भ्रष्टाचार और अपराधीकरण के खिलाफ एक मजबूत औज़ार बताया जा रहा है।
शहजाद पूनावाला ने कहा कि इस संशोधन विधेयक के तहत अब यह प्रावधान किया गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति कार्यपालिका का पद संभाल रहा है — चाहे वह प्रधानमंत्री हो, मुख्यमंत्री हो, केंद्रीय मंत्री हो या राज्य का मंत्री — और अगर उसे किसी गंभीर मामले में पांच वर्ष से अधिक की सजा सुनाई जाती है तथा वह लगातार 30 दिन जेल में बिना जमानत के रहता है, तो उसकी पद से सदस्यता और अधिकार स्वतः समाप्त हो जाएंगे।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार का यह कदम देश की राजनीति को साफ-सुथरा बनाने और भ्रष्टाचार व अपराध से जुड़े नेताओं को सत्ता से दूर रखने की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा। उनका कहना था कि वर्षों से विपक्षी दल राजनीति में आपराधिककरण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार ने यह साबित किया है कि वह किसी भी कीमत पर ऐसे तत्वों को संरक्षण नहीं देगी।
दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, न्यूनतम 1 से अधिकतम 4 रुपये तक की बढ़ोतरी
उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को यदि वास्तव में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है तो इस विधेयक का समर्थन करना चाहिए। क्योंकि यह कानून किसी पार्टी विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि पूरे राजनीतिक तंत्र को शुद्ध और जवाबदेह बनाने के लिए लाया गया है।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा-2, गड्ढों और गंदे पानी से परेशान है परिक्रमा मार्ग के व्यापारी व राहगीर
भाजपा की मानें तो इस संशोधन विधेयक के लागू होने से ऐसे नेताओं पर लगाम लगेगी जो आपराधिक मामलों में सजा पाकर भी राजनीतिक पदों का लाभ उठाते हैं। इसे मोदी सरकार का “”भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन”” की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !