बिहार में मदरसा फर्जीवाड़े का खुलासा! एक नाम, एक रजिस्ट्रेशन और मदरसे दो

Bihar News: कटिहार जिले के बिनोदपुर प्रखंड में सामने आए फर्जी मदरसे के मामले ने शिक्षा जगत को हिला दिया है। एक ही नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर धान के खेत में अवैध मदरसा खड़ा कर लिया गया और उसे सरकारी वेरिफिकेशन के बाद बोर्ड को रिपोर्ट किया गया। फर्जीवाड़े का खुलासा कटिहार […]
Bihar News: कटिहार जिले के बिनोदपुर प्रखंड में सामने आए फर्जी मदरसे के मामले ने शिक्षा जगत को हिला दिया है। एक ही नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर धान के खेत में अवैध मदरसा खड़ा कर लिया गया और उसे सरकारी वेरिफिकेशन के बाद बोर्ड को रिपोर्ट किया गया।
फर्जीवाड़े का खुलासा
असली मदरसा और उसकी पहचान
जानकारी के अनुसार, अख्तरूल इस्लाम दानीपुर मदरसा साल 1984 में स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थापित किया गया था। वर्ष 1987 में इस मदरसे का रजिस्ट्रेशन बिहार मदरसा बोर्ड में कराया गया। यह संस्थान कई दशकों से शिक्षा का केंद्र रहा है और पहले भी पटना उच्च न्यायालय में “अलाउद्दीन बिस्मिल बनाम बिहार सरकार” मामले के तहत इसके निरीक्षण की प्रक्रिया हो चुकी है।
साजिश की परतें खुलीं
मामले की गंभीरता तब सामने आई जब पड़ोसी गांव चापी के कुछ लोगों ने धान के खेत में टीना डालकर एक नकली मदरसा खड़ा कर दिया। इसमें असली मदरसे का नाम, रजिस्ट्रेशन और एफिलिएशन नंबर का इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं, सरकारी वेरिफिकेशन भी करवा लिया गया और रिपोर्ट को मदरसा बोर्ड तक भेज दिया गया।
असली संचालकों की गुहार
दानीपुर में स्थित असली मदरसा के संचालकों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने इस मामले पर जोरदार आपत्ति दर्ज की है। उनका कहना है कि यह पूरी साजिश मदरसे की छवि को खराब करने और सरकारी अनुदान में हेरफेर करने के मकसद से रची गई है। उन्होंने जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
प्रशासन का सख्त रुख
मामले की गंभीरता को देखते हुए कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने तत्काल जांच का आदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही इस पूरे फर्जीवाड़े की असली तस्वीर सामने आएगी। अधिकारियों का मानना है कि सीमांचल इलाकों में मदरसों से जुड़े विवाद समय-समय पर सामने आते रहे हैं, लेकिन यह मामला सरकारी वेरिफिकेशन से जुड़ा होने के कारण बेहद गंभीर है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !