बिजनौर गंगा बैराज पुल की मरम्मत से थमी रफ्तार! दोपहिया वाहनों को मिली राहत, यात्रियों की मुश्किलें जारी

Bijnor News: बिजनौर गंगा बैराज पुल की मरम्मत का काम तेज गति से जारी है। एनएचएआई की विशेषज्ञ टीम गेट नंबर 21 के गार्डर को जैक से उठाकर क्षतिग्रस्त पेडिस्टल की मरम्मत कर चुकी है। वहीं, गेट नंबर 20 पर भी नए बेयरिंग सेट करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इंजीनियरों का […]
Bijnor News: बिजनौर गंगा बैराज पुल की मरम्मत का काम तेज गति से जारी है। एनएचएआई की विशेषज्ञ टीम गेट नंबर 21 के गार्डर को जैक से उठाकर क्षतिग्रस्त पेडिस्टल की मरम्मत कर चुकी है। वहीं, गेट नंबर 20 पर भी नए बेयरिंग सेट करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इंजीनियरों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से कार्य को पूरी सावधानी के साथ अंजाम दिया जा रहा है।
पेडिस्टल तोड़कर बनाया जा रहा नया ढांचा
दोपहिया वाहनों के लिए अस्थायी राहत
यह पुल 7 अगस्त से यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। हालांकि, प्रशासन ने केवल दोपहिया वाहनों को गुजरने की अनुमति दी है। मरम्मत कार्य के दौरान कई बार ऐसे मौके आए जब गार्डर उठाने की प्रक्रिया में दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी रोकनी पड़ी। इस दौरान यात्रियों को अपनी बाइक छोड़कर पैदल पुल पार करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: बिजनौर में चांदपुर गंज रोड पर कार और लोडर की टक्कर, सास-बहू की मौत, दो घायल
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
गेट नंबर 20 और 21 के बीच बने गैप की वजह से प्रशासन ने यातायात रोकने का निर्णय लिया था। पानी का स्तर कम होने के बाद दोपहिया वाहनों को सीमित रूप से अनुमति दी गई, लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही अब भी पूरी तरह प्रतिबंधित है। बाइक सवारों को गेट नंबर 20 और 21 के पास अपनी बाइक उतारकर पैदल चलकर पुल पार करना पड़ रहा है। इससे रोज़ाना कामकाज और सफर करने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों में असंतोष
मरम्मत कार्य के चलते कई दिनों से परेशान हो रहे स्थानीय लोगों में असंतोष भी बढ़ रहा है। लोग कह रहे हैं कि मरम्मत का काम यदि समय पर और उचित तरीके से होता, तो आज उन्हें इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। हालांकि प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा सर्वोपरि है और मरम्मत कार्य पूरा होने तक धैर्य रखने की आवश्यकता है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !