मुरादाबाद में गौशाला की आड़ में सेक्स रैकेट, गैंगरेप और मानव तस्करी का खुलासा, गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी
Moradabad News: मुरादाबाद के कांशीराम नगर क्षेत्र में गौशाला की आड़ में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस पूरे गिरोह पर नकेल कसने के लिए अब गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर ली है। मझोला थाना क्षेत्र में सामने आए इस मामले ने प्रशासन को हिला दिया है। बेटिकट […]
Moradabad News: मुरादाबाद के कांशीराम नगर क्षेत्र में गौशाला की आड़ में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस पूरे गिरोह पर नकेल कसने के लिए अब गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर ली है। मझोला थाना क्षेत्र में सामने आए इस मामले ने प्रशासन को हिला दिया है।
बेटिकट यात्रा से खुली पूरी कहानी
नाबालिग पीड़िता का चौंकाने वाला बयान
काउंसिलिंग के दौरान बिहार निवासी किशोरी ने सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष अमित कौशल को जो बयान दिए, उससे कांशीराम नगर में सक्रिय एक सेक्स रैकेट संचालक का खुलासा हुआ। इसी आधार पर 21 अगस्त को मझोला थाने में चार नामजद आरोपी अवनीश, सचिन, विजय ठाकुर और पिंकी के खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोपों में केस दर्ज कराया गया।
मुकदमे में जोड़ी गईं गंभीर धाराएं
जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने केस में बंधक बनाने, मानव तस्करी और अनैतिक देह व्यापार जैसी गंभीर धाराएं भी शामिल कर दीं। विवेचना के दौरान विकास चौहान और हसीन के नाम भी सामने आए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों पुरुष आरोपियों को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद फाइल्स का ग्रैंड प्रीमियर! शहरवासियों के लिए गर्व का क्षण, फिल्म ने बढ़ाया नाम
महिला आरोपी पिंकी अब भी फरार
इस पूरे गिरोह में महिला आरोपी पिंकी की तलाश अभी जारी है। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं लेकिन वह अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्ती की तैयारी
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से गिरोह बनाकर सेक्स रैकेट और आपराधिक गतिविधियां चलाईं। यह गैंगस्टर एक्ट की परिभाषा में आता है। इसलिए इन सभी पर गैंगस्टर लगाया जाएगा और संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !