ग्रेटर नोएडा में शराब पार्टी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चाकू लगने से युवक की मौत

ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में सोमवार देर रात शराब के नशे में दो पक्षों के बीच झगड़ा हिंसक संघर्ष में बदल गया। विवाद के दौरान चाकूबाजी हुई, जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार, झगड़े के दौरान नेता पुत्र फकीरचंद ने राजकुमार पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। जवाब में राजकुमार, प्रेमपाल और गौरव ने मिलकर कमल सिंह और फकीरचंद के साथ मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल फकीरचंद को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर, घायल राजकुमार को परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है।
थाना सूरजपुर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर पर केस दर्ज कर गौरव, प्रेमपाल और वकील को हिरासत में ले लिया है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।