जूनियर हॉकी विश्व कप 2025: भारत ने चिली के खिलाफ शुरू किया मेजबानी अभियान, 24 टीमों की जबरदस्त तैयारी

Junior hockey world cup 2025: जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 का आगाज 28 नवंबर से तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरै में होने जा रहा है। मेजबान भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 नवंबर को चिली के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों की भागीदारी है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। पहले मैच में पाकिस्तान 28 नवंबर को स्विटजरलैंड से भिड़ेगा।
उद्घाटन समारोह में बड़े हस्तियों की उपस्थिति
पाकिस्तान की वापसी और सुरक्षा व्यवस्था
पाकिस्तान ने अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के कारण हालिया एशिया कप में भाग नहीं लिया था। लेकिन भारत ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की टीम को वीजा और पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 29 नवंबर को चेन्नई में होगा।
भारत की हालिया प्रदर्शन और विश्व कप क्वालीफिकेशन
भारत ने हाल ही में एशिया कप में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर खिताब जीता और अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई किया। टूर्नामेंट में भारत 2 दिसंबर को चेन्नई में स्विटजरलैंड से भी खेलेगा।
24 टीमों को छह पूल में बांटा गया
जूनियर हॉकी विश्व कप की सभी 24 टीमों को चार-चार की छह पूल में बांटा गया है। भारत को पूल बी में पाकिस्तान, चिली और स्विटजरलैंड के साथ रखा गया है। हर पूल की शीर्ष टीम और दो सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। इसके बाद से मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे।
भारत और जर्मनी का इतिहास
भारत ने पहले जूनियर विश्व कप 2001 में होबर्ट और 2016 में लखनऊ में जीत हासिल की थी। वहीं, जर्मनी इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जिसने सात बार खिताब जीता है। इस बार जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका के बीच मदुरै में उद्घाटन मैच खेला जाएगा।