विश्व चैंपियनशिप में हार के बाद लवलीना का छलका दर्द, ट्रेनिंग और तैयारी पर उठाए गंभीर सवाल

World Championship: भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन का प्रदर्शन विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में निराशाजनक रहा। उन्हें पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने ट्रेनिंग को लेकर अपनी निराशा जाहिर की। लवलीना ने कहा कि उन्हें उतना अनुभव और अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग का अवसर नहीं मिला जितना उन्हें चाहिए था।
लय में नहीं दिखीं लवलीना
सोशल मीडिया पर दर्द बयां
हार के बाद लवलीना ने एक्स (Twitter) पर अपनी पीड़ा साझा करते हुए लिखा– “एक साल बाद मैंने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पहले ही मुकाबले में हार गई। यह बेहद दुखद है। मैं कभी विलासिता की चीजें नहीं मांगती, सिर्फ अच्छी ट्रेनिंग चाहती हूं। लेकिन मुझे बार-बार अपने आप को साबित करना पड़ता है।”
बार-बार खुद को साबित करने की मजबूरी
लवलीना ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक से पहले उनके पास बेहतर ट्रेनिंग और अंतरराष्ट्रीय स्परिंग पार्टनर्स थे। लेकिन पेरिस ओलंपिक से पहले न तो पर्याप्त प्रतियोगिताएं मिलीं और न ही जरूरी अंतरराष्ट्रीय शिविर। उन्होंने सवाल किया कि बिना अच्छे पार्टनर्स के वे खुद को कैसे बेहतर बना सकती हैं? उन्होंने कहा– “खेल में मानसिक शक्ति भी उतनी ही जरूरी है जितनी शारीरिक, लेकिन मुझे हमेशा अकेले ही लड़ना पड़ता है।”
मौजूदा कोच पर भरोसा
हालांकि, लवलीना ने स्पष्ट किया कि उनकी नाराजगी मौजूदा कोच और टीम से नहीं है। उन्होंने कहा– “मेरे कोच और टीम ने हमेशा मदद करने की कोशिश की है। लेकिन नया सीखने और खुद को सुधारने के लिए ज्यादा सहयोग और समय की जरूरत होती है।”