गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी कला गांव में रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक विशाल अजगर नाली में रेंगता हुआ दिखाई दिया। अजगर को देखकर स्थानीय लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। गांव की गलियों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना उस समय हुई जब कुछ लोग देर रात गली में टहल रहे थे। तभी उन्होंने नाली के पास एक लंबा सांप रेंगता हुआ देखा। डर के मारे लोग तुरंत पीछे हट गए और यह खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग अजगर को देखने के लिए घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
अजगर नाली में जाकर छिप गया, जो काफी गहरी और लंबी थी। उसे पकड़ने के लिए स्थानीय पशु प्रेमी जगमोहन को बुलाया गया। जगमोहन, जो पहले भी इस तरह के कई मामलों में मदद कर चुके हैं, कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे और सुरक्षित तरीके से अजगर को पकड़ लिया।
अजगर को पकड़ने की पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।