हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 में रच सकते हैं इतिहास, चहल और केएल राहुल के बड़े रिकॉर्ड होंगे ध्वस्त

क्रिकेट का असली रोमांच अब शुरू होने वाला है क्योंकि 9 सितंबर से यूएई में टी20 एशिया कप 2025 का आगाज़ होने जा रहा है। इस बार भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सुर्खियों में हैं। वजह साफ है, क्योंकि हार्दिक इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करके कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ सकते हैं।
युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हार्दिक
छक्कों की सेंचुरी से केएल राहुल होंगे पीछे
हार्दिक पांड्या अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं। टी20 एशिया कप 2025 के दौरान अगर वो 5 छक्के और जड़ देते हैं तो उनके नाम 100 छक्के पूरे हो जाएंगे। ऐसा होते ही वो केएल राहुल को पछाड़ते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस लिस्ट में रोहित शर्मा 205 छक्कों के साथ सबसे ऊपर हैं।
2000 रन क्लब में शामिल होने का मौका
हार्दिक के पास एक और सुनहरा अवसर है। अगर इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 188 रन और निकलते हैं तो वो अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वो टी20I में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ही शामिल हैं।
भारतीय टीम का दमदार स्क्वॉड
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में कई बड़े नाम शामिल हैं। कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। इनके अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह टीम का हिस्सा होंगे।
इस बार का एशिया कप वाकई खास होने वाला है। सभी की नज़रें हार्दिक पांड्या पर टिकी होंगी कि क्या वो इन बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़कर भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई देंगे। इंतज़ार अब बस 9 सितंबर का है जब ये धमाकेदार सफर शुरू होगा।