UP इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की तैयारियाँ तेज़, 25 से 29 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा में होगा भव्य आयोजन

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितम्बर 2025 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस 2025) के तीसरे संस्करण की तैयारियों को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम ने पत्रकारों से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने यूपीआईटीएस 2025 की तैयारियों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश सरकार का प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला है, जिसे इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 25 से 29 सितम्बर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में होगा। इसमें उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमता, विविध ओडीओपी उत्पादों, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और बहु-क्षेत्रीय निवेश अवसरों का प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। सुविधाओं, सुरक्षा और आवश्यकताओं में सुधार किया जा रहा है, खासतौर पर पिछले संस्करण में सामने आई समस्याओं को हल करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने यूपीआईटीएस 2025 मोबाइल ऐप के शुभारंभ की घोषणा की, जो प्रदर्शकों, आगंतुकों और प्रतिभागियों को रीयल-टाइम अपडेट, नेविगेशन और अन्य उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराएगा, जिससे उनके अनुभव को और समृद्ध बनाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जहां टीम तैनात रहेगी और प्राप्त समस्याओं का तुरंत समाधान और आयोजन की निगरानी की जाएगी।
इस दौरान चेयरमैन आईईएमएल डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि यूपीआईटीएस एक अनोखा और विशिष्ट व्यापार आयोजन है। यह एक ऐसा मंच है, जहाँ उत्तर प्रदेश के सभी उत्पाद, सेवाएं, नवाचार और परंपराएँ एक ही छत के नीचे प्रदर्शित और उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे व्यापार, वाणिज्य और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ावा मिलता है। यूपीआईटीएस वास्तव में एक वैश्विक मंच के रूप में उभरा है, जो व्यापार, परंपरा और तकनीक को जोड़ता है। 2025 का संस्करण और भी भव्य होगा, जो उत्तर प्रदेश के उद्यमियों, एमएसएमई और निर्यातकों के लिए नए अवसर खोलेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सीईओ आईईएमएल सुदीप सरकार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।