गाजियाबाद में कुत्तों की शिकायत पर दबंगों का हमला, CCTV में कैद वारदात

गाजियाबाद। गाजियाबाद में दबंगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अब शिकायत करने वाले भी सुरक्षित नहीं हैं। कविनगर थाना क्षेत्र की अवंतिका चौकी अंतर्गत प्रताप नगर इलाके में दबंगों ने एक शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी पर घर में घुसकर हमला कर दिया। यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
विवाद इतना बढ़ा कि बुधवार देर शाम लगभग 3 से 4 हमलावर एक साथ शिकायतकर्ता के घर पहुंच गए और उस पर मारपीट करने लगे। इस दौरान दबंगों ने उसकी पत्नी को भी नहीं बख्शा और हाथापाई की। मारपीट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
पीड़ित शिकायतकर्ता ने कविनगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि नगर निगम में कुत्तों को लेकर की गई शिकायत ही उनके परिवार पर हमले की वजह बनी। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इलाके में दबंगों का आतंक लगातार बढ़ रहा है और पुलिस की सख्ती न होने के कारण ये लोग खुलेआम कानून को चुनौती दे रहे हैं।