शामली। लगातार हो रही बारिश से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की छतें टपकने लगी हैं। हालत यह है कि महिला वार्ड व जनरल वार्ड को बंद करना पड़ा। छत से सीमेंट गिरने पर हादसे की आशंका देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने एक रास्ता भी बंद करा दिया।
इस वर्ष लगातार बारिश को प्रकोप बना हुआ है। प्रतिदिन बारिश होने से कई स्थानों पर मकानों में दरारे आ आई गई और सडकों की हालत भी खस्ता होने लगी है। वही पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने से शामली सीएचसी की छतों से पानी टपकने लगा रहा है। सवेरे जहां दवा लेने के लिए मरीज सीएचसी पहुंचे तो इसी दौरान औषधि कक्ष के पास व दंत चिकित्सक के कक्ष के बाहर अचानक छत से एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया, जिससे वहां से गुजर रहे मरीज बाल बाल बच गए।
हादसे की आशंका को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक डा. दीपक कुमार द्वारा तुरंत उक्त रास्ते को बंद करा दिया गया और दंत चिकित्सक का कक्ष भी दूसरे कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया। इसके अलावा छतों से पानी टपकने के बाद महिला वार्ड, एसआईवी कक्ष दोनों को बंद कर दिया गया। पंजीकरण कक्ष में भी पानी का रिसाव पाया गया। बारिश के चलते जगह-जगह पानी का रिसाव हुआ। जिससे पूरा सीएचसी परिसर में पानी टपकता रहा। मरीजों के साथ-साथ चिकित्सक भी परेशान रहे। ओपीडी में डॉक्टरों को टपकती छतों के नीचे बैठकर ही मरीज देखना पड़ा।