शामली। शासन के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा शहर में लगाए गए अवैध होर्डिंंग को उतारने का अभियान गुरूवार से चलाया गया। जिसमें पहले चरण में वर्मा मर्किट से लेकर धीमानपुरा फाटक तक दर्जनों होर्डिंंग व बैनरों को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया गया है।
शासन द्वारा हाल ही में सभी नगर पालिकाओं का आदेश पारित किए गए है कि शहर में सौदर्यकारण को खराब व प्रभावित करने वाले अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंगों व बैनरों को चार सितंबर से 9 सितंबर तक अभियान चलाकर उतारा जाये। शासन के निर्देशों का नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी के निर्देश पर नगर पालिका कर्मचारियों ने अवैध होर्डिंग उतारने का अभियान चलाया।
जिसमें सफाई इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने शहर के वर्मा मार्किट से लेकर धीमानपुरा फाटक तक सडक के दोनों ओर लगे अवैध होर्डिंगों को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाकर अपने कब्जे मंे ले लिया। इस दौरान नगर पालिका टीम ने दुकानदारों से भी खंबों व सडक पर अवैध रूप से होर्डिंग न लगाने की अपील की। टीम ने शहर के शिव चौक और सुभाष चौक पर लगे अवैध होर्डिंगों को भी हटाया है, जिसमें कई राजनैतिक दलों, स्कूलों, कोचिंग सैंटरों व बडे व्यापारी नेताओं के होर्डिंग शामिल थे।