शामली में मयंक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

शामली। शहर के धीमानपुरा मोहल्ले में बुधवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जब मयंक इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना शामली-मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई, जहां दुकान में मौजूद लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान के मालिक को इस हादसे में भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया गया कि दुकान अंदर तक गहरी थी, जिससे दमकल कर्मियों को अंदर पहुंचकर आग बुझाने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम ने आग को अन्य दुकानों तक फैलने से रोक लिया।
फायर ब्रिगेड के एक सदस्य ने बताया,“दुकान में अंदर तक इलेक्ट्रॉनिक सामान भरा हुआ था, और स्पेस काफी टाइट था। आग तेजी से फैली और काबू पाने में समय लगा। नुकसान की पूरी जानकारी अभी नहीं दी जा सकती, लेकिन लाखों का माल जल चुका है।”
इस घटना के बाद पूरे इलाके के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पास की दुकानों को भी सावधानी के तौर पर कुछ समय के लिए बंद कराया गया। स्थानीय प्रशासन ने शॉर्ट सर्किट की जांच के आदेश दे दिए हैं।