शामली में PET 2025 परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण संपन्न, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

शामली। शनिवार को जिलेभर में आयोजित दो दिवसीय पीईटी 2025 परीक्षा पहले दिन कडी सुरक्षा व्यावस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। दोनों पालियों में अभ्यार्थियों को कडी जांच, थमैल स्कैनिंग के बाद ही परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया गया। इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के आसपास नही आने दिया गया। डीएम एसपी के आलावा सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भी भ्रमण शील रही।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की दो दिवसीय प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा शनिवार को जिसे में बनाये गए 21 परीक्षा केन्द्रों पर पहले दिन शंातिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सवेरे प्रथम पाली में परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले ही केंद्रों पर अभ्यार्थियों को प्रवेश देने शुरू कर दिया गया था। परीक्षा केन्द्रों पर तैनात पुलिस फोर्स की चैकिंग के बाद अभ्यार्थियों को थर्मल स्कैनिंग और कडी तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया।
परीक्षा के लिए हर केंद्र पर स्टेटिक व सेक्टर मजिस्टंेट की तैनाती की गई थी और हर केंद्र पर 50 फीसदी शिक्षक बाहरी तैनात किए गए थे। प्रत्येक पाली में 9,480 अभ्यार्थी थे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक संपन्न हुई। जिसमें 9480 में 7207 ने परीक्षा मंे भाग लिया। वही दूसरी पाली की दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक संपन्न हुई। परीक्षा की निगरानी के लिए 21 सेक्टर मजिस्टंेट और 21 स्टेटिक मजिस्टंेªेट भ्रमणशील रहे।
परीक्षा केंद्र पर यह लेकर नहीं आएंगे अभ्यर्थी अभ्यर्थी किसी भी तरह का कैलकुलेटर,मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, आईपैड, पेन डंाइव, हार्ड डिस्क, डाटा कार्ड, कलाई घड़ी, कोई विद्युत सामग्री नही ले जाने दी गई। इसके अलावा कोई भी सामग्री जो धातु से बनी हो, कान में लगी किसी भी तरह की मशीन, कागज पर बनी साराणियां, ग्राफ शीट, मानचित्र, स्लाइड रूल्स व किसी प्रकार का इलेक्टंानिक उपकरण आदि का भी ख्यान रखा गया ताकि परीक्षा केन्द्र तक न पहुंच सके। यदि किसी अभ्यर्थी के पास ऐसी कोई वर्जित सामग्री मिली तो उसको चैकिंग के दौरान बाहर ही जमा किया गया। देर शाम तक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने तक डीएम अरविन्द कुमार चौहान व एसपी एनपी सिंह भी भ्रमणशील रहे।