शामली। एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों पर शराब पीने के लिए रूपये न दिए जाने पर आये दिन परेशान करने और मारपीटकर सास को घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बूढाबाबू निवासी सोनिया पत्नि रोशन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पति एक होटल में कार्य करता है, जो देर रात्रि वापस लौटता है। आरोप है कि रात्रि में घर के पास चौक में विकास पुत्र राजेन्द्र आये दिन शराब पीने के लिए पति से पैसा मांगता है और इंकार करने पर गाली गलौच करता है।
बताया कि गत 30 अगस्त को पति रात्रि में घर लौट रहा था तो रास्ते में विकास ने एक बार फिर शराब पीने के लिए रूपये मांगे और इंकार करने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसमें राजेन्द्र पुत्र बाल्ला व बबली पत्नि राजेन्द्र ने पकड कर मार पीट की। पति द्वारा शोर मचाने पर सास सोना आई तो उक्त लोगों ने उसके सिर में धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।