मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, शहर में पैथोलॉजी सेंटर बिना लाइसेंस सील
.jpg)
मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी केंद्रों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कई पैथोलॉजी लैबों का औचक निरीक्षण किया गया।
इसके अलावा, संगम पैथोलॉजी, प्रीमियर पैथोलॉजी, पल्स डायग्नोस्टिक सेंटर और सरल पैथोलॉजी सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। इनके दस्तावेज और संचालन की गहन जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही इन पर भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि जिले में अवैध रूप से चल रहे किसी भी स्वास्थ्य केंद्र को बख्शा नहीं जाएगा। मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह के निरीक्षण और अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !