बागपत में बिनोली पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर ने की फायरिंग, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो फरार

बागपत। बागपत जिले की बिनोली पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की है। पुलिस चेकिंग के दौरान हुई इस घटना के बाद पुलिस की जवाबी कारवाई में एक बदमाश को गोली लगी है जबकि दो बदमाश भाग निकले। पुलिस दोनों बदमाशो की तलाश कर रही है।
घटना शनिवार देर रात की है। थाना बिनौली पुलिस माखर पुलिया पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने रोका तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कारवाई की है। जवाबी कारवाई में राजा उर्फ सलमान पुत्र युसुफ निवासी नई बस्ती ग्राम व थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है।
उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस और एक बाइक एचएफ डीलक्स बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई है। उसके दो साथी रात के अंधेरे में भाग निकले। फरार दोनों बदमाशों की कॉम्बिग कर तलाश की जा रही है।
बिनोली थाना प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया बदमाश राजा उर्फ सलमान थाना सिंघावली अहीर का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर आठ से अधिक अभियोग पंजीकृत है।