हापुड़। आमतौर पर पुलिस को कठोर छवि के रूप में देखा जाता है, लेकिन हापुड़ से सामने आई एक तस्वीर ने इस सोच को बदल दिया है। यहां दो छात्राएं PET परीक्षा देने बुलंदशहर से हापुड़ आ रही थीं, तभी रास्ते में उनकी स्कूटी अचानक खराब हो गई। परीक्षा का समय पास था, छात्राएं घबरा गईं और सड़क किनारे परेशान खड़ी रहीं।
इसी दौरान थाना हापुड़ देहात के प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हालात को समझते हुए तुरंत संवेदनशीलता दिखाई और छात्राओं को थाने की सरकारी गाड़ी से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया, ताकि उनका पेपर छूटने न पाए। यही नहीं, पुलिस ने उनकी स्कूटी को भी ठीक कराकर सुरक्षित लौटा दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग पुलिस की इस मदद और संवेदनशीलता की खूब सराहना कर रहे हैं। छात्राओं ने भावुक होकर पुलिस का धन्यवाद किया और मुस्कुराते हुए परीक्षा देने गईं।
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि पुलिस केवल कानून और व्यवस्था संभालने वाली संस्था नहीं है, बल्कि संकट के समय में आम नागरिकों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाला एक सच्चा साथी भी है।