नई दिल्ली। यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण रेलवे विभाग ने लोहे का पुल बंद कर दिया है, जिससे दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द या मार्ग बदला गया है। इस कारण दिल्ली-आंबाला इंटरसिटी (गाड़ी संख्या 14521), दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 64559), और सहारनपुर-दिल्ली मोमो सुपरफास्ट पैसेंजर (गाड़ी संख्या 20412) को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, जालंधर-नई दिल्ली सुपर एक्सप्रेस को मेरठ तक सीमित कर दिया गया है जबकि उत्कल एक्सप्रेस लगभग 9 घंटे की देरी से चल रही है।
दैनिक रेल संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत और महामंत्री दीपक गुप्ता ने रेलवे प्रशासन से अपील की है कि वे तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए ट्रेनों को दिल्ली शाहदरा रेलवे स्टेशन तक चलाएं, ताकि हजारों दैनिक यात्री अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंच सकें। उन्होंने इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए राहत देने की मांग की है।