राशिद खान की अगुआई में उतरेगी अफगानिस्तान टीम, एशिया कप 2025 के लिए स्क्वॉड घोषित
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान एक बार फिर स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को सौंपी गई है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचकर इतिहास रचने वाली अफगान टीम इस बार भी शानदार प्रदर्शन करने के इरादे […]
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान एक बार फिर स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को सौंपी गई है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचकर इतिहास रचने वाली अफगान टीम इस बार भी शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
तेज गेंदबाजी यूनिट में नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक को जगह दी गई है। ओपनिंग की कमान गुरबाज और युवा बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के कंधों पर होगी। मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए सदीकुल्लाह अटल और गुलबदीन नईब मौजूद हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देंगे।
इस बार के स्क्वॉड से हजरतुल्लाह जजई और जुबैद अकबरी को बाहर कर दिया गया है। वहीं, वनडे टीम की अगुवाई करने वाले हशमतुल्लाह शाहिदी भी इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं।
अफगानिस्तान को एशिया कप 2025 के ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग से होगा। टीम अपने अभियान की शुरुआत 9 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ करेगी।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साथ ही तीन रिजर्व खिलाड़ियों के नाम भी घोषित किए हैं – वफिउल्लाह तरखील, नंगेयालिया खरोटे और अब्दुल्लाह अहमदजई।
अफगानिस्तान स्क्वॉड (एशिया कप 2025)
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सदीकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह ओमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इस्हाक, नूर अहमद, मुजीब-उर-रहमान, एएम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।
रिजर्व खिलाड़ी: वफिउल्लाह तरखील, नंगेयालिया खरोटे, अब्दुल्लाह अहमदजई।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !