मुज़फ्फरनगर में हाईवे की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद, दबंगों ने बाउंड्री तोड़ी,पीड़ित ने लगाई प्रशासन से गुहार

मुज़फ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के लकड़संधा महमूदपुर गांव में हाईवे किनारे की 440 गज जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। दीदाहेड़ी निवासी ताबिश ने गांव के ही इंतजार और जुल्फिकार पर जबरन कब्जा करने और दबंगई का आरोप लगाया है। मामला इतना बढ़ गया कि प्रशासन को मौके […]
मुज़फ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के लकड़संधा महमूदपुर गांव में हाईवे किनारे की 440 गज जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। दीदाहेड़ी निवासी ताबिश ने गांव के ही इंतजार और जुल्फिकार पर जबरन कब्जा करने और दबंगई का आरोप लगाया है। मामला इतना बढ़ गया कि प्रशासन को मौके पर पहुंचकर नाप-जोख करानी पड़ी।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
ताबिश के अनुसार, उनकी जमीन का एक हिस्सा 709 AD पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग में चला गया था। इसके बाद 440 गज का टुकड़ा हाईवे के किनारे बच गया, जिस पर ताबिश का दावा है। वहीं, इंतजार और जुल्फिकार का खेत इस जमीन के पीछे है और कागजों के अनुसार उनकी जमीन पूरी तरह से मौजूद है।
मुजफ्फरनगर के दो 40-40 हजार के इनामी बदमाश नोएडा में गिरफ्तार,16 साल से थे फरार
पीड़ित ने बताया कि SDM कोर्ट के आदेश पर एक कमीशन आया, जिसने नाप-जोख कर सही जमीन की पुष्टि की और उन्हें कब्जा सौंप दिया गया। ताबिश ने इस जमीन पर नींव डालकर बाउंड्री वॉल बनवाई थी, लेकिन आरोप है कि इंतजार और जुल्फिकार ने पहले लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हुए। इस घटना का वीडियो भी पीड़ित के पास मौजूद है।
हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत ने किया महापंचायत का ऐलान
पुलिस ने पहले इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर IPC की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा था, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपियों ने फिर से बाउंड्री को तोड़ दिया। ताबिश ने दोबारा बाउंड्री बनवाई, जिसे बीती रात फिर से नुकसान पहुंचाया गया।
मोनू हत्याकांड पर भड़के डॉ. संजीव बालियान, बोले– दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
शनिवार को तहसील के कानूनगो, नायब तहसीलदार और लेखपाल मौके पर पहुंचे और पुनः नाप-जोख कराई गई। ताबिश का कहना है कि इंतजार और जुल्फिकार जबरन हाईवे की कीमती जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, जबकि उनके खेत के दोनों ओर चकरोड (सार्वजनिक रास्ता) मौजूद हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !