गाजियाबाद में बाइक सवार युवक का खतरनाक स्टंट वायरल, नंबर प्लेट भी नहीं थी बाइक पर

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर खतरनाक स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। युवक बार-बार बैलेंस बिगाड़ते हुए तेज रफ्तार में स्टंट करता नजर आता है, जिससे सड़क पर […]
गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर खतरनाक स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। युवक बार-बार बैलेंस बिगाड़ते हुए तेज रफ्तार में स्टंट करता नजर आता है, जिससे सड़क पर अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ती दिख रही है।
स्थानीय लोगों ने इसे आम जनता की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। इस तरह के स्टंट ट्रैफिक नियमों की न सिर्फ अनदेखी करते हैं, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी जोखिम में डालते हैं।
पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। फिलहाल वीडियो की जांच जारी है और युवक की तलाश की जा रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !