एसएसपी ऑफिस के सामने से हेड कांस्टेबल की बुलेट चोरी, दस दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

Mradabad News: मुरादाबाद में पुलिस महकमे की लापरवाही और चोरों की हिम्मत का बड़ा मामला सामने आया है। जिले के एसएसपी कार्यालय के ठीक सामने से चोरों ने हेड कांस्टेबल की बुलेट बाइक चोरी कर ली। यह घटना किसी सामान्य जगह पर नहीं, बल्कि पुलिस प्रशासन के गढ़ माने जाने वाले कार्यालय के सामने हुई, […]
Mradabad News: मुरादाबाद में पुलिस महकमे की लापरवाही और चोरों की हिम्मत का बड़ा मामला सामने आया है। जिले के एसएसपी कार्यालय के ठीक सामने से चोरों ने हेड कांस्टेबल की बुलेट बाइक चोरी कर ली। यह घटना किसी सामान्य जगह पर नहीं, बल्कि पुलिस प्रशासन के गढ़ माने जाने वाले कार्यालय के सामने हुई, जिससे पूरे महकमे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
सीसीटीवी में साफ दिखा आरोपी
लापरवाही बनी चोरों का हथियार
जांच के दौरान एक अहम तथ्य सामने आया कि हेड कांस्टेबल ने खुद लापरवाही बरती थी। उन्होंने अपनी बुलेट में चाबी लगी छोड़ दी थी, जिसका फायदा उठाकर चोर बाइक ले उड़े। यह लापरवाही अब पुलिस महकमे के लिए बड़ी सिरदर्दी बन गई है।
कैसे हुई वारदात, कब चला पता?
जिला पुलिस के रिट सेल में तैनात हेड कांस्टेबल सचिन कुमार शर्मा 14 अगस्त की सुबह 10 बजे विभागीय काम से एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने बुलेट खड़ी की और जल्दबाजी में चाबी बाइक में ही छोड़ दी। करीब दो घंटे बाद जब वे वापस लौटे तो उनकी बुलेट वहां से गायब थी। उस समय उन्हें चोरी का अहसास हुआ।
आनन-फानन में शुरू हुई जांच
घटना की जानकारी तुरंत ही उनके सहयोगियों और उच्चाधिकारियों को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने उसी समय कार्यालय परिसर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में आरोपी बाइक को ले जाता हुआ मिला, लेकिन इसके बावजूद गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी।
पुलिस की सफाई और जनता के सवाल
थाना प्रभारी मनीष कुमार सक्सेना का कहना है कि हेड कांस्टेबल की गलती के चलते चोरों ने इस चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज करने में हुई देरी पर पुलिस अधिकारियों का तर्क है कि चोर तक पहुंचने के लिए ‘गोपनीय रणनीति’ अपनाई जा रही थी। लेकिन सवाल यह है कि जब एसएसपी कार्यालय जैसे सुरक्षित इलाके से चोरी हो सकती है, तो आम जनता की गाड़ियों की सुरक्षा कैसे होगी?
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !