मेरठ में धारदार हथियारों से हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, फरसा और बल्लम बरामद
मेरठ। थाना मवाना पुलिस ने धारदार हथियारों से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो फरसे और एक बल्लम बरामद किया गया है। ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: पति के बाद जेठ और ससुर भी गिरफ्तार, परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग घटना ग्राम पहाड़पुर खुर्द […]
मेरठ। थाना मवाना पुलिस ने धारदार हथियारों से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो फरसे और एक बल्लम बरामद किया गया है।
घटना ग्राम पहाड़पुर खुर्द की है, जहां महिला पूजा पुत्री चतरपाल के पिता चतरपाल और भाई प्रशान्त पर पूजा के चाचा रोहताश तथा उसके पुत्र निखिल और राहुल ने धारदार हथियारों से हमला किया था। इस संबंध में थाना मवाना में एफआईआर दर्ज की गई थी।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश देकर रोहताश पुत्र रामपाल, निखिल पुत्र रोहताश और राहुल पुत्र रोहताश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो फरसे और एक बल्लम बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !