मेरठ: सकौती रेस्टोरेंट से मॉडल अपहरण का शोर, अवैध संबंध का निकला मामला
मेरठ। मेरठ के लावड़ क्षेत्र में 23 अगस्त 2025 को सकौती के पंडित रेस्टोरेंट से एक मॉडल के अपहरण की सूचना ने पुलिस में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोइया मार्ग पर एक कार से उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली मॉडल को बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि […]
मेरठ। मेरठ के लावड़ क्षेत्र में 23 अगस्त 2025 को सकौती के पंडित रेस्टोरेंट से एक मॉडल के अपहरण की सूचना ने पुलिस में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोइया मार्ग पर एक कार से उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली मॉडल को बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि यह अपहरण का मामला नहीं, बल्कि अवैध संबंधों से जुड़ा था। मॉडल ने अपहरण की बात से इनकार किया, और मामला उसके पति और कथित प्रेमी के बीच विवाद का निकला।
इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह के अनुसार, शनिवार शाम को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि पंडित रेस्टोरेंट से एक कार सवार महिला का अपहरण हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों से बात की, जिनमें से एक ने खुद को मॉडल का पति और दूसरा उसका भाई बताया। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार का पीछा किया और लोइया मार्ग पर खड़ी कार में मॉडल को अकेले पाया।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक होने के कारण उसके पर्स में एक साइलेंट मोबाइल फोन रखा था, जिसमें लाइव लोकेशन सेट थी। पति ने अपनी पत्नी को दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बस में बैठाया था, लेकिन वह अपने कथित प्रेमी की कार में बैठकर सकौती के पंडित रेस्टोरेंट पहुंच गई। पति और साले ने उनका पीछा किया और रेस्टोरेंट में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान मॉडल अपने प्रेमी के साथ कार में बैठकर भागने लगी, जिसके बाद पति और साले ने अपहरण का शोर मचाया। प्रेमी मॉडल को कार में छोड़कर फरार हो गया।
दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, न्यूनतम 1 से अधिकतम 4 रुपये तक की बढ़ोतरी
पुलिस ने मॉडल और कार को थाने लाकर पूछताछ की। मॉडल ने अपहरण की बात से इनकार किया और इसे निजी विवाद बताया। पुलिस ने मॉडल को उसके पति और साले के साथ भेज दिया। कथित प्रेमी की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पंडित रेस्टोरेंट के मैनेजर शुभम नागर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा-2, गड्ढों और गंदे पानी से परेशान है परिक्रमा मार्ग के व्यापारी व राहगीर
इस घटना ने स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना लिया है। यह मामला निजी संबंधों और विश्वासघात के मुद्दों को उजागर करता है, साथ ही पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी हुई है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !