मुजफ्फरनगर में गर्भवती महिला से अस्पताल में उगाही, वीडियो वायरल, जांच के आदेश
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला महिला अस्पताल से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला से इलाज के नाम पर 50 रुपये की उगाही की गई। यह घटना अस्पताल के इमरजेंसी विभाग की बताई जा रही है, जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। ग्रेटर नोएडा […]
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला महिला अस्पताल से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला से इलाज के नाम पर 50 रुपये की उगाही की गई। यह घटना अस्पताल के इमरजेंसी विभाग की बताई जा रही है, जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो में एक महिला कर्मचारी को स्पष्ट रूप से गर्भवती महिला से पैसे लेते हुए देखा जा सकता है। वायरल होते ही इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
इस मामले में महिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आभा आत्रे ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, न्यूनतम 1 से अधिकतम 4 रुपये तक की बढ़ोतरी
स्थानीय लोगों ने भी अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब इस अस्पताल में मरीजों या तीमारदारों से अवैध रूप से पैसे वसूलने की शिकायत मिली हो। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !