मीरजापुर में नदियों के उफान ने रोका सफर : बहाव में बहा ऑटो, महिला की डूबकर मौत

मीरजापुर। जनपद में पिछले 15 घंटे से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते अहरौरा, जरगो, डोगिया, देकवा और लोअर खजुरी बांध ओवरफ्लो कर रहे हैं। सभी बांधों के 30 गेट खोलकर करीब 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे गड़ई समेत अन्य नदियां उफान […]
मीरजापुर। जनपद में पिछले 15 घंटे से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते अहरौरा, जरगो, डोगिया, देकवा और लोअर खजुरी बांध ओवरफ्लो कर रहे हैं। सभी बांधों के 30 गेट खोलकर करीब 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे गड़ई समेत अन्य नदियां उफान पर हैं।
शनिवार शाम चंद्रप्रभा डैम से छोड़े गए पानी ने पसही गांव के पास सड़क को जलमग्न कर दिया। इसी दौरान दवा लेकर लौट रहा एक ऑटो तेज बहाव में फंसकर नहर में जा गिरा। ऑटो में महिला समेत छह लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक महिला की डूबने से मौत हो गई। वहीं एक बच्चे को गंभीर हालत में जमालपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।
इधर, अहरौरा बांध के जेई ओमप्रकाश राव ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे से 21 गेट बारह इंच तक खोल दिए गए, जिससे 5432 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड गड़ई नदी में छोड़ा जा रहा है। ये गेट पूरी रात खुले रहे और अभी भी खुले हैं। इसके चलते जमालपुर के दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई सड़कों पर पानी भरने से आवागमन पूरी तरह बाधित है और लोगों के दैनिक जीवन पर गहरा असर पड़ा है।
मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
अहरौरा–चकिया मार्ग पर करीब पांच फीट तक पानी भर जाने से रास्ता बंद कर दिया गया है। अब चकिया जाने वालों को बबुरी मार्ग से होकर जाना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के आसपास न जाने की अपील की है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !